Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुप्तकाशी में तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

शनिवार को केदारनाथ धाम जा रहे एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर को अचानक तकनीकी खराबी के चलते गुप्तकाशी के पास हाईवे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। राहत की बात ये रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह यात्री सुरक्षित हैं।

केस्ट्रल एविएशन द्वारा संचालित यह हेलीकॉप्टर दोपहर 12:52 बजे बदासु (सरसी) हेलीपैड से उड़ा था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एगस्टा वेस्टलैंड AW119 हेलीकॉप्टर (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-RNK) में ‘कलेक्टिव कंट्रोल’ से जुड़ी तकनीकी दिक्कत सामने आई।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पायलट कैप्टन आरपीएस सोढ़ी ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को मुख्य सड़क पर, भरसू हेलीपैड के नजदीक, सावधानीपूर्वक लैंड कराया। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, हालांकि पायलट को पीठ में दर्द की शिकायत हुई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एयर सेफ्टी निदेशालय (उत्तर क्षेत्र) की एक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा जा रहा है। DGCA के अनुसार, हेलीकॉप्टर की यह “हार्ड लैंडिंग” थी, लेकिन किसी तरह की बड़ी क्षति नहीं हुई।

इस बीच, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने बताया कि राज्य के अन्य हेलीपैड्स पर उड़ान संचालन सामान्य रूप से जारी हैं।

गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और दुर्गम मार्ग के कारण बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर सेवा का सहारा लेते हैं।

इसी सप्ताह SDRF ने दो लापता पर्यटकों को सफलतापूर्वक बचाया, जो छोटी लिंचोली ग्लेशियर पॉइंट के पास भटक गए थे। दिल्ली निवासी धर्मवीर (28) और शैली सिंह (27) अपने साथियों के साथ मुख्य मार्ग छोड़कर शॉर्टकट लेने की कोशिश कर रहे थे, जिससे वे एक खतरनाक पहाड़ी ढलान पर फंस गए। SDRF की टीम को रुद्रप्रयाग आपदा नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया।

उत्तराखंड प्रशासन की तत्परता और बचाव दल की सजगता के चलते बड़ी दुर्घटनाओं से बचाव संभव हो सका।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!