सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
जयपुर, 17 जून 2025: जयपुर शहर मंगलवार को शोक की लहर में डूब गया जब लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में वह अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल चौहान समेत सात लोगों की जान चली गई।
राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक शहर जयपुर में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर सेना के अधिकारी, परिजन, मित्र और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। हर कोई इस वीर योद्धा को अंतिम सलाम देने के लिए पहुंचा, जिसने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को ले जा रहा था। हादसे की वजहों की जांच जारी है, हालांकि मौसम की खराबी को इसका संभावित कारण माना जा रहा है।
लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान, जो खुद भी सेना में अधिकारी हैं, ने बेहद भावुक माहौल में अपने पति को अंतिम विदाई दी। उनके साहस और धैर्य को देख हर कोई गमगीन नजर आया।
सेना और प्रशासन की ओर से दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शोकसंतप्त परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया गया।