सारस न्यूज, वेब डेस्क।
कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 मार्च को होने वाली IPL 2025 की भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस रंगारंग इवेंट में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान, सलमान खान और कटरीना कैफ इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इनके अलावा विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त भी इस खास मौके पर नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ इंटरनेशनल म्यूजिक की झलक भी देखने को मिलेगी। खबरों के मुताबिक, मशहूर अमेरिकन पॉप बैंड ‘वन रिपब्लिक’ अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएगा।
फैंस इस ग्रैंड इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और आईपीएल 2025 की यह ओपनिंग सेरेमनी दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनने वाली है।