सारस न्यूज, वेब डेस्क।
जामनगर (गुजरात) में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक जैगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट की जान चली गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। वायुसेना ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना के बाद विमान के कई हिस्से टूटकर अलग हो गए थे।