सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा-सुंदरबनी सेक्टर में LOC (लाइन ऑफ़ कंट्रोल) के पास शनिवार को लैंडमाइन विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक LOC के पास लगी लैंडमाइन पर गश्त करते हुए सेना के जवानों के कदम रखने से धमाका हुआ, जिसमें एक उच्च अधिकारी और एक सैनिक शहीद हो गए।
विस्फोट कि सूचना मिलते ही अन्य सैनिक मौके पर पहुंचे और घायलों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हुए हैं।