सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
नासा ने क्रू-9 मिशन के लॉन्च की तारीख में परिवर्तन किया है। अब यह मिशन 28 सितंबर को स्पेस-X के सहयोग से लॉन्च किया जाएगा। पहले इसे 26 सितंबर को शुरू करने की योजना थी। इस मिशन के तहत, फरवरी 2025 में स्पेस-X के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के माध्यम से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाया जाएगा।