Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीएम मोदी की नई प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी: वैज्ञानिक से आईएफएस अधिकारी तक का सफर।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में एक नया नाम जुड़ा है—आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी, जिन्हें हाल ही में उनकी निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली निधि का ससुराल प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है।

निधि तिवारी की शैक्षणिक पृष्ठभूमि बेहद प्रभावशाली रही है। उन्होंने बीएससी (बायोलॉजी) की पढ़ाई पूरी करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से एमएससी (बायोकेमिस्ट्री) की डिग्री प्राप्त की। विज्ञान के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में वैज्ञानिक के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। वर्ष 2008 में उन्होंने वहां से इस्तीफा दिया और बाद में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में चयनित हुईं।

अब एक वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी के रूप में वे प्रधानमंत्री कार्यालय में अहम भूमिका निभा रही हैं। उनका यह अनुभव और वैज्ञानिक पृष्ठभूमि उन्हें एक बेहद सक्षम प्रशासनिक अधिकारी के रूप में प्रस्तुत करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!