सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा फैलाई जा रही उन खबरों को सिरे से खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि दो-पहिया (टू-व्हीलर) वाहनों पर टोल टैक्स लगाया जाएगा।
गडकरी ने एक ट्वीट में लिखा कि ऐसा कोई भी निर्णय सरकार ने लिया ही नहीं है और यह खबरें पूरी तरह से भ्रामक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दो-पहिया वाहनों को पहले की तरह ही टोल टैक्स से छूट जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि बिना जांच-पड़ताल के ऐसी अफवाहें फैलाना और सनसनी फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता का उदाहरण नहीं है। गडकरी ने इस तरह की खबरें फैलाने की कड़ी निंदा की है।
मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की अपुष्ट खबरों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।