बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कटिहार।
कटिहार जिला अंतर्गत पोठिया ओपी क्षेत्र के डुमर पोठिया सड़क मार्ग पर मनभारती टोला के समीप अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गारियर कोठी टोला का सोनू कुमार उरांव डुमर आदिवासी टोला से भोज खाकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान मनभारती टोला के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद गढ्डे में पलट गया। मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोठिया ओपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुंलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा। मृतक की शादी तीन माह पूर्व भवानीपुर में हुई थी। घटना की जानकारी होते ही मृतक की पत्नी उषा देवी व अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।