शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, कटिहार।
बिहार के कटिहार के बरारी प्रखंड के कान्तनगर पंचायत बाढ़ की तबाही से त्रस्त है। बरारी प्रखंड के वार्ड न0. 08 की जनता को राशन नहीं मिलने सेउन्होंने, बीडीओ व सीओ से शिकायत कि, वार्ड न0. 08 की ग्रामीण को बिना राहत दिये लौटाने पर पंचायत के मुखिया रंजीत झा के विरूद्ध मोर्चा खोला गया, प्रखंड पहुंचकर बीडीओ एवं सीओ से मिलकर बाढ़ राशन नही देने व भगाने की शिकायत की। ग्रामीण फूदनी देवी, फूलिया देवी, मसोमात मायावती, ऊषा देवी, फूलबतिया देवी, ममता देवी, बबीता देवी, सहित दर्जनों महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह, अंचल अधिकारी ललन कुमार मंडल को बताया कि वार्ड न0. 08 का ग्रामीण होने के नाते हमलोग राहत का राशन लेने मुखिया के पास पहुंची तो उसने यह कहकर भगा दिया कि तुमलोंग पंचायंत के वासी नही हो, क्या हम गरीब को भूखे रहना होगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने सभी ग्रामीण को समझा कर राहत देने के आश्वासन पर उन्हे घर भेजा। मुखिया रंजीत झा ने बताया कि आरोप निराधार है, जो पंचायत की पीड़ित जनता है उनतक राशन भेजा जा रहा है। जबकि ग्रामीण ने ङीलर द्वारा 8 किलो राशन काटने की शिकायत भी की, शिकायत पर कार्रवाई होने की उम्मीद।