सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार में भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, पूर्णिया बारात जा रहे थे तीनों युवक, सिरसा के पास हुआ हादसा।
यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा के पास देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक मोटरसाइकिल से पूर्णिया जा रहे थे। इसी दौरान किसी ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान प्रमोद महलदार, तोता महलदार और उमेश महलदार के रूप में हुई है।