धीरज, सारस न्यूज़, कटिहार।
प्रखंड के काढ़ागोला घाट गंगा नदी में माँघी पुर्णिमां को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाई। बरारी प्रखंड के काढ़ागोला घाट गंगा नदी तट पर प्रत्येक बर्ष की तरह इस वर्ष भी माँघी पुर्णिमां के अवसर पर गंगा स्नान के लिए नेपाल, सुपौल, विराटनगर, फारबिसगंज, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, कोढ़ा, फलका, सेमापुर, पोठिया सहित आदि स्थानों से हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष पहुंचे हुए थे। महिलाओ द्वारा गंगा स्नान करने के बाद गंगा तट पर पुजा अर्चना कर मन्नतें मांगते देखा गया जबकि कई स्थानों पर अष्टयाम हरिनाम संघ किर्तन का आयोजन किया गया है। मेला का भव्य आयोजन किया गया है। मेला सह घाट मालिक संजय यादव ने बताया कि गंगा स्नान के लिए आये श्रद्धालुओं को सुरक्षा को देखते हुए बांस बल्ला का घेरा लगाया गया है। साथ ही विधिव्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्टेट और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात थे।