बीरबल महतो, सारस न्यूज़, कटिहार।
कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज बासा टोला निवासी विकास कुमार के घर में छापेमारी कर पुलिस ने 298 किलो गांजा बरामद किया। गांजा तस्करी के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्णिया जिले के टीकापट्टी तीनटंगा निवासी अनिल मंडल, सिमराहा निवासी मनोज यादव, भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा निवासी रोहित कुमार, कुरसेला नवाबगंज के विकास कुमार मंडल, नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक शिवमंदिर चौक निवासी खेलन पोद्दार, नवाबगंज चौक कुरसेला निवासी मनीष कुमार तथा नवाबगंज स्कूल टोला कुरसेला निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। गांजा की कीमत लगभग 42 लाख बताई जा रही है। एसपी विकास कुमार ने बुधवार को प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में बताया कि सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप की आपूर्ति की जानी है। सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी अफाक अंसारी के नेतृत्व में कुरसेला थानायक्ष मनीष कुमार रजक, कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान, पोठिया ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार राय और जिला अनुसंधान इकाई के पुलिस पदाधिकरी के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में विकास कुमार मंडल के घर से छह बोरा गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से दो बाइक, एक कार व पांच मोबाइल बरामद की गई है।