सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
बिहार के सीमांचल जिला के कटिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां पर जिला निबंधक जय कुमार के आवास पर छापेमारी में लगभग छह लाख नगद और कई जमीन और इंश्योरेंस का कागज बरामद हुआ है, बताते चलें पटना निगरानी थाने में दर्ज मामले के आधार पर पूरे बिहार में उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला में जय कुमार के उपस्थिति में उनके भाड़े के आवास में छापेमारी चल रही है। इसकी बरामदगी के बारे में निगरानी के डीएसपी संजय जयसवाल ने पुष्टि की है।