सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के शीशियां पंचायत के वार्ड संख्या 08 नावाडीह में मनरेगा भवन में ग्राम कचहरी का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरन शाह ने विधिवत तरीके से फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद जमालुद्दीन ने किया। साथ ही सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा बुके देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सम्मानित किया गया वही सरपंच के द्वारा वीडियो से पीडब्लूडी से मनरेगा भवन जाने के लिए ढलाई सड़क की मांग की। उन्होंने बताया मनरेगा भवन में ग्राम कचहरी का कार्य होगा और लोगों के आवागमन के लिए रास्ता नही होने से काफी परेशानी होगी साथ ही शीशियां पंचायत में पंचायत सरकार भवन नही है। इसलिए पंचायत का कार्य भी इशी भवन से होगा साथ ही आरटीपीएस काउंटर भी यहां लगाने की मांग की गई है। जिससे लोगो को जाति आय और आवासीय जैसे कागजात बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय जाना न पड़े। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच साहब ने जो आज कचहरी का उद्दघाटन किया ये काबिले तारीफ है ऐसा हर पंचायत में होना चाहिये ये जिस तरह के सौम्य स्वभाव के व्यक्ति है अगर कचहरी ऐसे सब सरपंच के हाँथो में हो तो उस पंचायत का उद्धार हो सकता है। इस मौके पर सरपंच फिरोजा, बहादुर सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम चंद शाह, पूर्व उप मुखिया इस्माइल नबी उर्फ पप्पू, समिति जैनुल अवादीन, उप सरपंच अमीर अहमद, पूर्व मुखिया गुलामे मुस्तफा, कान्तनगर सरपंच फजलू रहमान, कान्तनगर समिति संकर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि इलियाश, आदि मौजूद थे।