शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, कटिहार।
कटिहार- तेलता स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर 23 अगस्त को रेल रोको चक्का जाम का एलान, पूर्व जिला परिषद सदस्य मेहर इकबाल, इंजीनियर तनवीर शम्सी और दिलकश रज़ा सहित अन्य लोगों ने बारसोई एसडीएम को दिया ज्ञापन। पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल रोको चक्का जाम का का एलान किया है।