सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार:- एम्बुलेंस चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से एक दिन के लिए कार्रवाई की गई। लेकिन अगले ही दिन पुनः उसी ड्राइवर को रखने के लिए लेटर को फॉरवर्ड कर दिया। यह मामला फलका अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीके सिंह के मनमानी का है। आपको बताते चलें कि 18 अप्रैल को सम्मान फाउंडेशन के एम्बुलेंस चालक मनोज कुमार मंडल की शिकायत अस्पताल के ई. एम. टी. पवन, ओमप्रकाश एवं बिकास द्वारा ड्राइवर के असंतोषजनक कार्य के लिए अस्पताल प्रभारी से शिकायत की गई थी जिसका पत्रांक 302/22 है। अगले ही दिन 20 अप्रैल को उक्त चालक मनोज कुमार के कार्य संतोषजनक होने का पत्र अग्रसारित कर दिया गया। जो कि अशोभनीय है। गौरतलब हो कि एम्बुलेंस ड्राइवर मनोज कुमार पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला में पद स्थापित थे। जिसको हटाने के लिए कुर्सेला के सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया था। जिसका पत्रांक 708/BPMU/kursela/2021 था, तो कहा जा सकता है कि उक्त ड्राइवर का व्यवहार सही नहीं रहने के कारण ही कुर्सेला से हटाया गया होगा। अब सवाल ये है कि फलका के अस्पताल प्रभारी पीके सिंह बगैर पत्र पढ़े ही पत्र को अग्रसारित कर देते हैं। खैर प्रभारी साहेब हैं दस्तखत ही तो करना है करते रहिए। मामले में पूछे जाने पर अस्पताल प्रभारी पीके सिंह बताया कि मेरे पास ड्राइवर से संबंधित दो लेटर आया था जिसे मैंने अग्रसारित कर दिया है, पत्र अग्रसारित करने के लिए तो मैं स्वतंत्र हूँ।