धीरज चौधरी, सारस न्यूज़, कटिहार।
जिले के फलका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरसंडा पंचायत के कमला घाट पर वर्षों से पुल निर्माण की मांग हो रही है। लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। जिससे ग्रामीणों को चचरी पुल से आवागमन की मजबूरी है। कमला घाट पर पुल नहीं रहने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से सुधि लेने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वह बार-बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर कमला घाट पर पुल निर्माण करने की मांग की, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद व विधायक से कई बार इस पर पुल के निर्माण की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।
स्थानीय लोगों में विनय मंडल, नीलाम्बर मंडल, प्रदीप मंडल, बिपिन मंडल, अर्जुन मंडल, मिट्ठू ऋषि, खन्तर ऋषि, इरसाद आलम, राकेश रजक, राजू चौधरी, वरुण यादव, दिनेश यादव, आदि मौजूद थे।