धीरज चौघरी, सारस न्यूज़, कटिहार।
बरारी प्रखंड के शिशिया पंचायत के कठौतिया गावं में अवस्थित पैक्स के अधिन जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मो.शहावउद्धीन पर रची रचाई साजिश के कुछ ग्रामीणो ने अनाज कम देने और किमत ज्यादा लेने का आरोप लगाया था। इस वाबत मामला पत्रकारो के बीच आया और जब पत्रकारों की टीम द्वारा जांच किया तो ओराप बेबुनियाद सावित हुआ। उपभोक्ता मो.नाजीर ने बताया कि डिलर मो.शहावउद्धीन के यहां प्रत्येक माह का चावल गेहुँ प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो करके अनाज 13 रूपया लेकर देता है। किसी भी तरह का शिकायत का मौका नही मिला है। जब जब अनाज का उठाव करते है तो घर घर जाकर उपभोक्ताओं को खबर देते है की दुकान पर आकर अनाज का उठाव कर लें। दर्जनों उपभोक्ताओ ने बताया की पंचायत चुनाव को लेकर पुर्वाग्रह से ग्रसित होकर राजनिति के तहत बदनाम कर फंसाने का प्रयास कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा है।