धीरज चौधरी, सारस न्यूज़, कटिहार।
बिहार दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारीनगर के प्रांगण में विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री नितेश कुमार के द्वारा किया गया। वहीं प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद दास संचालन की भूमिका में रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखण्ड प्रमुख एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बरारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगीलो, क्विज़, भाषण, जैसे विधाओं में उत्क्रिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पारितोषिक देकर हौसला अफजाई की गई। कक्षा 3 से भाषण में हंसराज कौटिल्य, क्विज़ में जागृति पटेल, कक्षा 7 से आर्यन चौरसिया, दानवीर कौर, कक्षा 8 से क्रांति कुमारी, अनमोल कुमार कक्षा, 9 से अंकित कुमारी, शुभ्रा आर्या और हिमांशु कुमार नृत्य संगीत में गुनगुन कुमारी, क्रांति कुमारी, साक्षी कुमारी, कोमल कुमारी आदि ने भाग लिया। सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार, ललिता कुमारी, मधु कुमारी, नीलम राकेश, अन्तिका कुमारी, सुमन कुमारी, रितु कुमारी, शहनाज बेगम के अलावे पूर्व संकुल समन्वयक अमरदीप प्रसाद नया प्राथमिक विद्यालय केविन टोला की शिक्षिका श्रीमती वीणा कुमारी जी बच्चियों को कोरियोग्राफी करवा रही थी। सबों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके लिए विद्यालय शिक्षा सबों को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति करते हुए सभी से निवेदन किया गया कि संध्या बेला में दीप प्रज्वलित कर विद्यालय प्रांगण को रौशन करने का आग्रह के साथ तीन दिनों के कार्यक्रम के लिए सबों की सहयोग की आकांक्षा के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।