सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, कटिहार।
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड बरारी हाट मोहल्ला में बीती रात्री चोर ने कॉलेज प्रार्चाय के घर हाथ साफ किया। बीएम कॉलेज के प्राचार्य मो० हकीम उद्दीन अपने परिवार के साथ शनिवार को रिस्तेदार के घर आयोजन में चौसा मधेपुरा, घर में ताला लगाकर गये थे । रविवार को जब एक बजे दिन में परिवार के साथ घर लौटे तो मेन गेट का ताला व कुण्डी टुटा था, जब घर के अन्दर घुसे तो सारा सामान बिखड़ा पड़ा था I गोदरेज टूटा था, प्रिंसिपल हकीमउद्दीन ने बरारी पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरु की, आवेदन में पैंतीस हजार नगद एवं करीब पाँच लाख का जेवरात चोरी कर चोर फरार हो गया है।