सारस न्यूज टीम, मनिहारी।
मनिहारी:-विश्व साईकिल दिवस पर एसडीएम साईकिल चलाकर पहुंचे कार्यालय। विश्व साईकिल दिवस के मौके पर पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जन चेतना जगाने के उद्देश्य से जिले भर मे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न अधिकारियों द्वारा भी अनूठी पहलकर जन चेतना का प्रसार किया गया। इस क्रम मे मनिहारी अनुमंडल अधिकारी कुमार सिध्दार्थ शुक्रवार को साइकिल चलाकर आपने कार्यालय पहुंचे। इनकी पहल का अनुसरण करते हुए अनेक अधिनस्थ अधिकारी व कर्मचारी भी साईकिल की सवारी करते हुए दफ्तर पहुंचे। कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि साइकिल की सवारी न केवल पर्यावरण संरक्षण मे मद्दगार है, अपितु स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभदायक है। उन्होंने आमजन से भी दैनिक जीवन मे भी साइकिल की सवारी करने की आपील की है।
