शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के बेसरवट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 15 में स्थित नेजागच्छ गांव में गुरुवार को खाना बनाने के दौरान आग लगने से लगभग 08 घर जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना जैसे ही आप पास लगी भाग-दौड़ मच गई। स्थानीय लोगों एवं फायर बिग्रेड ठाकुरगंज, किशनगंज, पोठिया के द्वारा काफी मस्क़त करने के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक घरों का सारा समान जलकर खाक हो चुका था।
वहीं इस अग्नि कांड में जैनुद्दीन नामक एक व्यक्ति भी झुलस गया जिसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा हैं। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन एवं अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि वे आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। वहीं अंचल अधिकारी ने बात कर 2 दिनों के अंदर शीघ्र ही अनुग्रह अनुदान की राशि परिवार को प्रदान करने की मांग की है। वहीं अग्नि कांड में घायल व्यक्ति से भी मुलाकात की।
