सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
सुखानी थानाक्षेत्र के सालगुड़ी के समीप बीते गुरुवार की रात करीब नौ बजे एक अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त पौआखाली थानाक्षेत्र के बरचौन्दी पंचायत अन्तर्गत मालाबस्ती निवासी बदरुद्दीन पिता समीरुद्दीन के रूप में हुई है। दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि मृतक की पहचान के लिए काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। मृतक का सिर पहिए के नीचे आ जाने से बुरी तरह कुचला गया था। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची सुखानी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सुखानी थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर इस घटना को लेकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध भादवि की धारा 279 एवम 304 ए के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
