सारस न्यूज, गलगलिया।
टाउन थाना पुलिस के द्वारा शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर मास्टर क्राइम कंट्रोल प्लान तैयार किया गया है। शहर के 34 वार्ड को 16 सेक्टर में बांटकर नए मास्टर प्लान तैयार किया गया है और बांटे गए सेक्टरों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं पुलिस ने 34 वार्डो के तकरीबन 400 बदमाशों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की है। सूची में चिन्हित बदमाशों में शराबी, स्मैकर, चोर, तथा अन्य अपराध के बदमाश शामिल हैं।
एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में क्राइम कंट्रोल को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। बाटे गये वार्डों को सेक्टर में एक पुलिस पदाधिकारी व कई पुलिस कर्मीयों को उस सैक्टर का जिम्मा सौंपा गया। वार्ड में होने वाले अपराधी घटना के लगाम के साथ वार्ड के बदमाश, चोर, नशे के कारोबारी, पूर्व में जेल गए अपराधी, स्मैकर, शराबी के साथ अन्य अपराधी किस्म की लोगों की शिनाख्त के साथ उन पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पुलिस पदाधिकारियों के दिए गए रिपोर्ट के बाद सूची तैयार किया गया है। सूची में लगभग सभी वार्डों के अपराध किस्म के लोगों के नाम शामिल है। सूची के बाद शहर में बढ़ते अपराध और चोरी की घटना पर पुलिस का दावा है, पूरी तरह से लगाम लग जाएगा। वार्डों की जिम्मा दी गई पुलिस पदाधिकारी इन सूचीबद्ध अपराधियों पर नजर रखेंगे और समय-समय पर थाना में बुलाकर सूचीबद्ध बदमाशों का हाजरी लगवाया जाएगा।
सदर पुलिस के द्वारा तैयार की गई मास्टर प्लान में टाउन थाना के कई युवा व तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी शामिल है। हालांकि तैयार की गई सूची के बाद से ही शहर में काफी चोरी की घटना और अन्य अपराधिक वारदात पर अंकुश लग चुका है। पुलिस के द्वारा लगातार इन बदमाशों का सूचना संकलित की जा रही है। जिससे वार्ड व मोहल्लों के बदमाशों में हड़कंप मचा है। बताते चलें बीते कुछ दिनों से शहर में चोरी की वारदात में इजाफा हुआ था जिससे बाद घटना पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर वार्ड मोहल्ला स्तर के अपराधियों को चिन्हित करना शुरू किया और अपराधियों की चिन्हित होते ही शहर में अपराधिक वारदातों में अंकुश लग गया।
