शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने हलीम चौक स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शाखा के डायरेक्टर डॉ हसन इमाम के कार्यालय में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शाखा के विभिन्न समस्याओं के पहलुओं पर गहन मंथन किया। जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सेन्टर के जमीन को बचाने के लिए बांध निर्माण में एनएमजीसी के द्वारा रोक, शाखा में नॉन टीचिंग एवं टीचिंग स्टाफ यूजीसी के द्वारा सेंक्शन का मामला, बी.ए एलएलबी, शुरू करने के लिए, किशनगंज में ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी परीक्षा को करने, किशनगंज में सभी कोर्स की शुरु करने के लिए एवं शाखा को सुचारू रूप से चलाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद शाखा से सटे हलीम चौक स्थित माइनॉरिटी होस्टल के प्रांगण में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत बन रहे बिल्डिंग का निरक्षण डायरेक्टर और शाखा के सभी स्टाफ के साथ किया गया।