शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक ए,ए फैजी से उनके कार्यालय में भेंट कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं के संबंध में चर्चा की। किशनगंज शहर के कुतुबगंज में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय वक्फ भवन में मात्र 600 फुट चहारदिवारी का निर्माण कार्य जारी है। परन्तु उक्त केम्पस के पुराने सामूदायिक भवन एवं शेष केम्पस का चहारदिवारी छूट गया है। उक्त भाग का चहारदिवारी हो जाने से पूरा केम्पस सुरक्षित हो जायेगा। उक्त निर्माण कार्य के लिए अलग से आंवटन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कार्य 13 प्रतिशत नीचे दर पर किया जा रहा है। अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर-1257 की जमीन पर डेरामारी-मोजाबारी में प्रस्तावित मार्केटिंग कम्प्लेक्स सह लायब्रेरी निर्माण की जल्दी स्वीकृति देने का आग्रह किया गया। ये मामला बहुत दिनों से विभाग में लंबित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी मदरसों के आधार भूत संरचना के लिए मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना की शुरूआत की है। किशनगंज जिले में सबसे अधिक सरकारी मदरसे हैं। इस संबंध में जिले से जो भी मदरसों का फाइल विभाग को प्राप्त होगा उस पर उचित कार्रवाई की जायेगी। पूर्व विधायक कोचाधामन ने आग्रह किया है कि मेरे कार्यकाल में पांच अल्पसंख्यक छात्रवासों का निर्माण लगभग दस करोड़ की लागत से किया गया है परंतु इसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है। छात्रवासों में फर्नीचर उपलब्ध करवाकर जल्द से जल्द चालू किया जाए। उक्त सभी मामलों पर संयुक्त सचिव सह निदेशक ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।