बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमण के कारण विगत कुछ दिनों से अवैध शराब, ड्रग्स, मवेशी तस्कर, अवैध खनन व लॉटरी कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ व रोकथाम की कार्रवाई करने में शिथिलता देखी जा रही है। इसको लेकर एसपी डा. इनामुल हक मेगनू ने सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष को अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बरामदगी एवं रोकथाम हेतु कार्रवाई के लिए मद्यनिषेध विभाग से समन्वय करते हुए आवश्यक सहयोग प्राप्त कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करे एवं खान एवं भूतत्व विभाग से संपर्क स्थापित कर अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर अवैध खनन करने वालों, ड्रग्स एवं मवेशी तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा।
एसपी ने संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी कर विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने को कहा। वहीं कोरोना नियमों का पालन करते हुए बिना मास्क एवं बिना हेलमेट पहने व्यक्तियों पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई करें। इसके साथ-साथ पूर्व से लंबित कांडों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वज्र प्रहार के माध्यम से गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी को तेज करने को कहा। थानो पर अपनी समस्या को लेकर आने वाले फरियादियों के साथ सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शालीनता से उनकी बातों को सुनने एवं उनके साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया। वहीं पोक्सो, अनुसूचित जाति व जनजाति एवं सड़क दुर्घटना के कांडों में लंबित कार्रवाई पूर्ण कराते हुए इन सभी कांडों में देय मुआवजा का प्रस्ताव शीघ्र समर्पित करने हेतु सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष एवं संबंधित प्रभारी को करने को कहा गया।