सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
खनन पदाधिकारी की कार्रवाई से प्रखंड में हरकंप
टेढ़ागाछ– प्रखंड के अलग-अलग जगह में जिला खनन पदाधिकारी ने टेढागाछ मे अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।डाकपोखर पंचायत में अवैध तरीके से मिट्टी एवं बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर सहित दो डंपर को जप्त करते हुए टेढागाछ पुलिस के हवाले किया है। बताते चलें कि जिला खनन पदाधिकारी मीणा कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर धाधर चौक के समीप से दो डंपर एव नृत्यशाला से दो ट्रैक्टर को जप्त की हैं। जिला खनन पदाधिकारी के इस कार्रवाई से प्रखंड में अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। वही ईट भट्टा संचालक द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा हैं। मायनिंग प्लांट दिखाकर दूसरे जगह से खनन कर रहे है। अधिकतर भट्टे के पास सिया परमिट नही हैं फिर भी विभागीय मिलीभगत से खनन कर रहे है। टेढ़ागाछ प्रखण्ड बाढ़ग्रस्त इलाका हैं अवैध खनन की वजह से यहां के लोगो को बाढ़ से काफी तबाही होती हैं।अब देखना हैं जिले की नई तेज तर्रार खनन पदाधिकारी ऐसे भट्टा संचालकों के खिलाफ क्या करवाई करती हैं। वही अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि भट्टे द्वारा अवैध खनन की सूचना मिली हैं जांच कर करवाई की जायेगी।
