बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे असंगठित श्रमिकों का अब लेबर कार्ड बनेगा। इस कार्ड से उन्हें सरकार के पास रोजगार तलाश करने में आसानी होगी। इस योजना की शुरूआत 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के बाद किशनगंज जिला के हर सीएससी केंद्र पर निशुल्क इसका पंजीयन होगा। 16 से 60 साल आयु वाले हर असंगठित मजदूरों का कार्ड बनेगा। इनकम टैक्स, आइटीआर और ईपीएफओ अकाउंट वालों का इस योजना से कार्ड नहीं बनेगा। इसे बनवाने के लिए मजदूरों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक और खुद का मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा। इसके बाद संचालक मोबाइल के ओटीपी, फिगर और आइरिस सत्यापन के बाद घंटे भर में लेबर कार्ड उपलब्ध करा देगा। बताते चलें कि कोरोना महामारी में असंगठित मजदूरों को रोजगार की दिक्कत हो रही है। ऐसे में सरकार के पास डाटा उपलब्ध नहीं होने के कारण लेबर कार्ड की योजना बनी है। सीएससी में बनने वाले लेबर कार्ड का लाभ पांच लाख से कम आय वाले उठा सकेंगे। आयकर सीमा वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। अगर किन्हीं परिवार से पांच सदस्य में सभी असंगठित मजदूर हैं तो उन्हें सभी सदस्य का कार्ड बनवाना होगा। योजना के शुरूआत के पहले दिन ही किशनगंज में पांच लाख असंगठित मजदूरों का लेबर कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सीएससी के अधिकारियों ने कैंप मोड पर काम करने का निर्णय लिया है। इस योजना का लाभ हर स्तर से हर लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए पंचायत स्तर से मुखिया, सरपंच, वार्ड आदि के साथ आंगनबाड़ी सेविका, आशा और जीविका की दीदी जागरूक के साथ-साथ अपना भी कार्ड बनवाएंगे। लेबर कार्ड बनाने के लिए जिला के सभी सीएससी संचालकों का आनलाइन प्रशिक्षण हो चुका है। इस संबंध में किशनगंज जिला के सीएससी प्रबंधक कवि हसन एवं सौरव कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी इसकी शुरूआत करेंगे। इसके बाद मजदूरों का सीएससी में पंजीयन होगा तथा उन्हें लेबर कार्ड भी निर्गत कर दिया जाएगा।