सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिले के मदरसा जामिया हुसैनिया मदनी नगर फरिंगगोड़ा में “आजाद इंडिया फाउंडेशन” के द्वारा कंप्यूटर क्लास का शुभारम्भ किया गया। जिसमें 4 कम्प्यूटर सिस्टम संचालन हेतु बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने एवं इस विषय में अच्छी पकड़ बनाने के लिए एक टीचर का भी सेवा उपलब्ध कराया गया। इस शुभ अवसर पर आजाद इंडिया फाउंडेशन के चेयरपर्सन श्रीमती सईदा बानू, आजाद इंडिया फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष श्री परवेज रजा साहब, हाजी अली हसन साहब, तौफिक रेजा साहब, समाज सेवी अयाज अंजुम (पीटर) एवं मदरसे के सारे कारकून के मौजूदगी में आरम्भ किया गया। इस सुविधा के लिए मदरसा के संस्थापक मौलाना, जनाब ग्यासुद्दीन साहब ने तहे दिल से आजाद इंडिया फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
