बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत अंतर्गत चैनपुर मुख्य सड़क से देवरी कोठी टोला जाने वाली सड़क का शिलान्यास आठ माह पूर्व किया गया था पर सड़क निर्माण का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण ग्रामवासियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो फिर बरसात में लोगों को गांव से मुख्य सड़क तक आने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि इस सड़क में एक कलवर्ट में ध्वस्त है। यहां बरसात शुरू होते ही जलाशय का रूप ले लेता है और यहां आवाम को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। फिर भी सड़क निर्माण एजेंसी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। लोगों ने कहा कि बहुत जल्द उक्त माँगों की ओर डीएम किशनगंज का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए लिखित शिकायत करने की बात कहीं।