विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने यात्रियों के बीच यात्री सुरक्षा लेकर रविवार को चलाया जागरूकता अभियान।आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 में यात्रियों को जागरूक किया गया। विशेष रूप से यात्रियों से अपील की अपने बच्चों का साथ स्टेशन में न छोड़े। अनजान व्यक्ति से संपर्क न रखें। कभी कभी कुछ गिरोह स्टेशन में बच्चा चुराने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोग बेवजह यात्रियों से संपर्क बढ़ाएंगे और फिर लोगों को रिझा कर खाने पीने की वस्तु देंगे। इसके बाद बच्चे को गायब करने की फिराक में रहेंगे। इसके लिये आरपीएफ और रेल पुलिस तो सतर्कता बरतती ही हैं।साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।नशा खुरानी गिरोह के सदस्य लोगों से जान पहचान बढ़ाने का प्रयास करते हैं। कभी कभी ऐसे लोग तो यात्री टिकट भी खरीद लेते हैं और सह यात्रियों को भी अपने विश्वास में ले लेते हैं। इसके बाद यात्रियों का सामान उड़ा लेते हैं। ट्रेन मे घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य आजकल ट्रेनों में गलत पते पर टिकट भी आरक्षित करवा लेते हैं। इसके बाद सह यात्री से जान पहचान बढ़ाते हुए उनका पूरा ब्यौरा ले लेते है। जान पहचान बढ़ते ही किसी प्रकार का नशीला पदार्थ चाय, पेयजल, कोल्ड ड्रिक आदि में मिलाकर सामान लूटने की फिराक में रहते हैं।वहीं महिला यात्री सुरक्षा को लेकर भी आरपीएफ तत्पर है।
