सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर एम. के. बैरवा ने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ सदा तत्पर रहती है। उन्होंने बताया कि सफर के दौरान महिला व पुरुष यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बातों पर ध्यान रखना चाहिए। जिसमें रेलवे ट्रैक पार नहीं करने, ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने, बंद रेलवे फाटक को पार नहीं करने, स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का इस्तेमाल करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुरुष यात्रियों को महिला बोगी में सफर न करें। महिलाओं को सफर के दौरान अगर किसी चीज की परेशानी हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 सूचित करें। बताया कि रेलवे से सफर करने वाले यात्री अक्सर कई बार ऐसी गलती कर जाते हैं, जिसका बहुत भारी खामियाजा उन्हें चुकानी पड़ती है। कई बार रेलवे ट्रैक पार करते हुए कई लोगों की जान भी जा चुकी है, साथ ही ट्रेन में गेट पर खड़े होकर फोन से बात करना भी बहुत आम सी बात हो गई है, जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है। इसी पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अलावा स्टेशन परिसर में लावारिस वस्तु मिले तो इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दें। ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। यात्रियों को ह्यूमन ट्रैफिकिग, नशाखोरी, चलती ट्रेन में हो रहे अपराध की रोकथाम के बारे में भी जागरूक किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यात्री जागरूक हो ताकि गणपति स्थल तक सही सलामत पहुंच सके।
उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल देश के सर्वोत्तम सुरक्षा बलों में सेे एक है। यह एक ऐसा सुरक्षा बल है जो देश में रेल यात्रियों की सुरक्षा, भारतीय रेलवे की सम्पत्तियों की रक्षा तथा किन्हीं देश विरोधी गतिविधियों में रेलवे सुविधाओं के इस्तेमाल की निगरानी रखता है। यह एक केंद्रीय सैन्य सुरक्षा बल है जो पैरा मिलिट्री फोर्स के रूप में भी जाना जाता है जिसे दोषियों को गिरफ्तार करने, जाँच पड़ताल करने एवं अपराधियों के विरूद्ध मुकदमा चलाने का अधिकार होता है।
इस दौरान मुख्य रूप से महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी, एसआई दीपंकर राय, उमेश मिश्रा और एलसीबी पूजा कुमारी सहित आरपीएफ जवान मौजूद थे।