Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, सोसायटी के विभिन्न कार्यकलापों की हुई समीक्षा।

सारस न्यूज किशनगंज।

सोमवार को जिलाधिकारी – सह – इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, किशनगंज के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधन समिति की बैठक समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकलापों, सदस्यता, निर्वाचन, बायलॉज, आय – व्यय, ऑडिट, उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा की गई।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, किशनगंज के सचिव मिक्की साहा के द्वारा अपने पूरे कार्यकाल के बारे में अध्यक्ष समेत उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। साथ ही, उपस्थित अन्य सदस्य ने भी कोविड काल में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों को बताया और उनके द्वारा पिछले कार्यकाल को सराहनीय बताया गया।
बैठक में प्रबंधन समिति के चेयरमैन डॉ दिलीप जायसवाल ने सदस्यता अभियान के तहत प्राप्त आवेदन और सदस्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया से समिति को अवगत करवाया। समिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी में सामाजिक प्रवृति के अच्छे, समर्पित और सेवा भाव वाले लोग की संख्या बनी रहे और इसकी छवि की उत्कृष्टता कायम रखने हेतु दिवालिया, मंद बुद्धि, असमाजिक, आपराधिक छवि के लोगो को सदस्य बनाने से दूर रखा जाय।

बता दें कि 740 आवेदकों ने आजीवन सदस्यता हेतु निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन जमा किया है। निर्धारित मानक को पूर्ण नहीं करने वाले आवेदकों के आवेदन को रद्द करने तथा स्वीकृत आवेदकों से किसी संज्ञेय अपराध में अभियुक्त नहीं रहने का उनसे स्व घोषणा पत्र लेने पर सहमति हुई।
समिति के समक्ष आजीवन सदस्य और वार्षिक सदस्य की सूची रखी गई परंतु प्रमाणित सूची हेतु राज्य स्तरीय सोसायटी से पत्राचार का निदेश हुआ। रेडक्रॉस सोसायटी के संचालन के संबंध में सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए गए। नए सदस्य की स्वीकृति, प्राप्त राशि को राज्य मुख्यालय को भेजने, तदुपरांत नई कार्यकारिणी का गठन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व सभी आवेदनों को स्क्रूटनी का निर्णय लिया गया और पांच सदस्यीय समिति का गठन करते हुए सदस्यता का अनुशंसा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया। यह समिति मैनेजिंग कमिटी को अपनी अनुशंसा यथाशीघ्र देगी। सभी कार्यों के सूक्ष्मता से अनुश्रवण हेतु रंजीत कुमार, एसडीसी को निदेशित किया गया।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का संपूर्ण बायलॉज और सम्बंधित एक्जीक्यूटिव कमिटी,फाइनेंस कमिटी, मैनेजिंग कमिटी, गवर्नेंस कमिटी के बारे में सुस्पष्ट प्रतिवेदन तैयार करने हेतु सचिव, रेडक्रास सोसायटी को निर्देश दिया गया। बैठक में मैनेजिंग कमिटी की कार्यकारिणी के सदस्य ने अपने अपने सुझाव रखें।
बैठक में चेयरमैन डॉ दिलीप जायसवाल, सदस्य रंजीत कुमार सिंह, उत्तम मित्तल, नागरमल, धनंजय, डॉ आलोक, सुमित साहा, डॉ उर्मिला, सचिव मिक्की साहा, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी किशनगंज की कार्यकारी प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!