शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज:- मूल्यांकन एवं राहत कार्यक्रम के तहत आज इमैनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन ने किशनगंज जिले के विभिन्न स्थानों में ट्रांसजेंडर, दिव्यांग एवं बंजारा समुदाय के सदस्यों बीच सुरक्षा एवं स्वच्छता किट के साथ सूखा राशन का किया गया वितरण। वहीं सामग्री मिलने के बाद जरूरतमंदों में दिखा खुशी का माहौल।