शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
इस माह पुलिस ने 7223.850 ली. प्रतिबंधित शराब किया जप्त।
स्थानीय थाना परिसर में अक्टूबर 2021 की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के दौरान एसपी पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशिष ने सभी थानाध्यक्षों को जिलेभर में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न बिंदुओं पर विशेष निर्देश दिए साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही। बैठक सम्पन्न होने के पश्चात एसपी श्री आशिष ने थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए। इस दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी(मु.) अजीत प्रताप, बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, अंचल पुलिस निरिक्षक क्रमशः बहादुरगंज अमर प्रसाद, ठाकुरगंज सुनील पासवान, किशनगंज एसके यादव, किशनगंज थानाध्यक्ष एस के हिमांशु, राजेंद्र प्रसाद, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार, पौवाखाली थानाध्यक्ष इकबाल खान, बीबीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
