Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा किशनगंज शहर, शोभायात्रा में रामभक्तों का उमड़ा जनसैलाब।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। रुइधासा मैदान से रवाना हुई शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिए हजारों युवा रामभक्त भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में गुरुवार को निकाली गई रामोत्सव शोभायात्रा रुईधासा मैदान से सुबह 11 बजे निकली और भूतनाथ गोशाला मंदिर शाम 4:30 बजे तक पहुंची।शोभायात्रा में रामभक्तों का जनसैलाब इतना था कि रुइधासा मैदान से कारगिल चौक, सब्जी मंडी, डे मार्केट, अस्पताल रोड होते हुए गांधीचौक तक पहुंचने में दो से ढाई घंटे लग गए। गांधीचौक से भगतटोली रोड, सौदागरपट्टी रोड, फलचौक, नेमचंद रोड होते हुए वापस फिर गांधी चौक करीब दो घंटे में पहुंचे। जिसके बाद वहाँ से महावीर मार्ग, कांग्रेस आँफिस, लक्ष्मी नारायण मंदिर, धरमशाला रोड होते हुए कैलटेक्स चौक पहुंचे। कैलटेक्स चौक से धरमगंज चौक, धरमगंज के अंदर से घुमता हुआ एमजीएम रोड होते हुए गोशाला मंदिर शाम 04 बजे तक पहुंचे।

शोभायात्रा में पुरुष रामभक्तों के साथ महिला रामभक्त का भी बड़ी तादाद में हुजूम था। रामभक्तों के जनसैलाब से शोभायात्रा करीब तीन-चार किमी लंबी थी और रामभक्त में काफी उत्साह था। सभी झूमते गाते नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। वहीं महिला रामभक्तों ने शोभायात्रा मे चौक चौराहे पर तलवार लेकर अपना प्रदर्शन दिखाते हुए राम के भजन पर झूम रही थी। शोभायात्रा में निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही।कलाकारों के द्वारा राम, सीता, हनुमान और अलग अलग चरित्र का प्रदर्शन कर झांकी मे चार चांद लगा दिया। रुईधासा मैदान में सुबह से ही शोभायात्रा मे शामिल होने के लिए रामभक्त की भीड़ इकट्ठा होने लगी और जैसे जैसे समय बढ़ता गया रामभक्तों का जनसैलाब बढ़ता गया। साथ ही अलग अलग मोहल्लों से रामभक्त शोभायात्रा निकाल कर रुईधासा मैदान पहुंचे। यहां रामभक्तों के जनसैलाब से रुईधासा मैदान छोटा पड़ गया। शोभायात्रा मे शामिल होने आये रामभक्तों को बीएचपी, बजरंग दल, भाजपा व राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकता अनुशासन के साथ कतारबद्ध होकर आगे की ओर बढ़ रहे थे और शोभायात्रा मे शामिल महिला रामभक्तों को सुरक्षा भी प्रदान कर रहे। वहीं सभी मार्गो का भ्रमण कर भूतनाथ गोशाला मंदिर पहुंचने पर बीएचपी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी रामभक्तों को महाप्रसाद ग्रहण करवाया। राम भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण को लेकर उत्तम प्रबंध आयोजक कमेटी के द्वारा किया गया था। दर्जनों काउंटर लगाकर राम भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान भूतनाथ गोशाला परिसर में भी सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किए गए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!