विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के एमजीएम रोड में शराब के नशे में धुत्त बीयर का बोतल लेकर सड़क मे झुम रहे तीन युवकों को सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित पासवान पिता गोपाल पासवान एवं धीरज साह पिता- मनोज साह दोनों साकिन- डुमरिया भट्टा वहीं तीसरा युवक भी रोहित पासवान पिता स्व वरमा पासवान साकिन-आलुपट्टी रामपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार तीनो युवकों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ शराब पीने की पुष्टि हुई है। पकड़ा गया तीनो युवक एमजीएम रोड के पास बीयर की बोतल लेकर उपद्रव कर रहा था और तीनों नशे में चूर था तभी सदर थाना के एक पुलिस अधिकारी वहां से गुजर रहे थे और, जैसे ही पुलिस की नजर तीनो युवकों पर पड़ी पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। तीनों युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया। इसके बाद इन्हे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है। ऐसे में इन युवकों के द्वारा इस प्रकार का कार्य करना उत्पाद अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन है। तीनो युवकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में आज न्यायालय भेजा गया है।