देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। जिसके तहत शराब की बिक्री एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध लगातार पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार देर शाम करीब 9 बजे किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर, पावर ग्रिड के समीप किशनगंज की ओर से शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति ने पुलिस गाड़ी को देखकर सड़क किनारे अपनी बिना नम्बर की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल को खड़ी कर दी और भागने लगा। पुलिस के द्वारा भाग रहे व्यक्ति का काफी पीछा किया गया, परन्तु शराब विक्रेता मौके से भाग निकला। वहीं मोटरसाइकिल की डिक्की से पुलिस ने दो लीटर देशी एवं तीन पाउच ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब को जब्त कर, मध निषेध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।
