शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो राजनीति से हटकर देश सेवा और राष्ट्र निर्माण को प्राथमिकता देती है। यह देश का एकलौता छात्र संगठन है जो लगातार युवा पीढ़ियों को देश एवं समाज के प्रति जागृत करता आया है। साथ ही भविष्य की पीढ़ियों के साथ चलकर उन्हें ऐसी प्रेरणा एवं कार्य का अवसर देने की क्षमता रखता है। इसलिए विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष अधिक से अधिक छात्रों को सदस्यता दिलाती है। यह बातें अभाविप बहादुरगंज के नगर सह मंत्री काबुल सिन्हा ने सदस्यता अभियान के दौरान शुक्रवार को कहीं। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा नेहरू कॉलेज बहादुरगंज प्रांगण एंव विभिन्न कोचिंग संस्थानों में नगर सदस्यता प्रभारी अबताब आलम और सह नगर सदस्यता प्रभारी अभिषेक सिन्हा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है। छात्र को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी मानव सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्र हित तथा समाज हित में कार्य करने का काम करती आ रही है। छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव समस्याओं को दूर करने के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूल तथा महाविद्यालय में कई समस्याओं को लेकर भी अभाविप लगातार संघर्षरत है। इस दौरान सह नगर मंत्री अमीत गणेश, एसएफडी प्रमुख राजीव कुमार, मीना कुमारी, सुधा, सुनिल, शिव, रीमा कमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।