विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
सुखानी थानाक्षेत्र के सुरिभट्टा के समीप 19वीं बटालियन एसएसबी ने कस्टम विभाग एवं पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में कपड़ों से भरा एक पिकअप वैन जब्त किया है। एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन में कपड़ें तस्करी की नियत (शनिवार, 21-05-2022) से ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर कस्टम अधिकारियों व सुखानी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई है।
इस मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी का नाम गुड्डू कुमार साह अररिया फारबिसगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। एसएसबी ने बताया कि उक्त मामले में सूचना मिली थी, जिसके उपरांत कस्टम और पुलिस के सहयोग से उक्त कार्रवाई की गई। जब्त कपड़ों में साड़ी, धोती, शर्ट, टी-शर्ट आदि शामिल है। वहीं एसएसबी ने बताया कि अधिकारियों की मौजूदगी में उक्त जब्त सामानों एवं आरोपी को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।
