शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में पंचायत निर्वाचन अंतर्गत किशनगंज प्रखंड में बारिश और घने बादल तथा मूसलाधार बारिश से लोगो को जरूरी सुविधा प्रदान करने में जिला प्रशासन लगातार सक्रिय रहा। कई प्रखण्ड में वर्षापात से आम जनों को हुए कठिनाई और उन्हें जलमग्न क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकालने हेतु जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश प्रातः से सक्रिय रहे। पूर्णिया से दो एसडीआरएफ की टीम और पटना से भी एसडीआरएफ की एक कंपनी को बुलवाया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने टेढ़ागाछ और किशनगंज प्रखंड में जाकर वर्षा जल में फसे लोगो को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। संभावित बाढ़ की स्थिति पर जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रही है। लोगो को आवश्यक सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु संबधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
