शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के हरदिल अज़ीज़ एसपी कुमार आशीष आज दिनांक 29 दिसम्बर 2021 से डॉ० कुमार आशीष हो गए हैं। उन्हें ये उपलब्धि अपनी पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने पर आज मिली है। नई दिल्ली स्थित विश्वविख्यात जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय(JNU) के फ्रांसीसी भाषा अध्ययन संस्थान से उन्होंने फ्रेंच भाषा में BA, MA, Mphil की डिग्री आईपीएस सेवा में आने के पूर्व ही प्राप्त कर ली थी, जबकि पीएचडी का शोध कुछ बाकि रह गया था। जिसपर उन्होंने JNU से कुछ समय का विस्तारीकरण ले लिया था। गत वर्ष, उन्होंने गृह विभाग, बिहार सरकार से अनुमति प्राप्त कर पुन: बचे हुए शोध कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया।
इस वर्ष की शुरुआत में फरवरी 2021 में उन्होंने शोध कार्य को पूर्ण कर JNU में जमा कर दिया जिसपर मूल्यांकन की प्रक्रिया के बाद आज दिनांक 29 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से पीएचडी का viva हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी रिसर्च को सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर विभिन्न सवालों के संतोषप्रद जवाब दिए। सभी परीक्षक संतुष्ट हुए और उन्हें बाकायदा पीएचडी की डिग्री से नवाजा गया।
