Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी डा. इनामुल हक मेगनू ने किशनगंज टाउन और महिला थाने का किया औचक निरीक्षण

Jan 6, 2022 #Kishanganj SP

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला के नव पदस्थापित एसपी डा. इनामुल हक मेगनू जिला के पुलिस व्यवस्था के दुरुस्त करने एवं जिला में स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर एसपी गुरुवार को टाउन थाना, महिला थाना व एससी-एसटी थाना का औचक निरीक्षण किए। औचक निरीक्षण में एसपी के पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। टाउन थाना पहुंचकर उन्होंने पहले थाने के कर्मी व उपस्थित पंजी के बारे में जानकारी ली और ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों का परेड करवाया। परेड के दौरान एसपी ने कई पुलिसकर्मियों के ड्रेस कोड देखकर नाराजगी जाहिर की और कड़े हिदायत देते हुए कहा कि ड्रेस कोड में जो खामियां है उसे सुधार करें। सभी कर्मी वर्दी में रहे अन्यथा लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि अभी कोरोना का समय है, थाना परिसर को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखें। एसपी ने थाना परिसर में पूर्व से रखे गये जब्त वाहनों के बारे में भी थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु से जानकारी ली। एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी सरकारी संपत्तियां है उनकी सूची बनायें। इसमें यह देखना है कि किस-किस वाहन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करवाई जा सकती है। इसके बाद एसपी ने पुलिस जवानों के बैरक, पुलिस क्वार्टर और कई भवनों का जायजा लिया। साथ ही थाना परिसर में बने मंदिर के पास गंदगी देख एसपी भड़क गए और मंदिर परिसर की साफ सफाई का निर्देश दिया। टाउन थाना परिसर में स्थित महिला थाना और एससी/एसटी थाना भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को थाना की साफ-सफाई का निर्देश देते हुए व्यवस्था में सुधार के साथ पंजी अपडेट रखने को कहा। एसपी ने महिला थाना में लंबित कांडों को लेकर हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित समय के अंदर कांडों का निष्पादन करें। इस दौरान एसपी ने सभी कर्मियों से उसकी समस्या के बारे में पूछा। किसी कर्मी को कोई परेशानी हो तो उससे अवगत कराने का निर्देश दिया। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को आमलोग एवं फरियादियों के साथ बेहतर तरीके से पेश आने को कहा ताकि आम लोगों से पुलिस का आपसी समन्वय बना रहे और लोगों की समस्या का निष्पादन समय से हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!