Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी ने किया टेढ़ागाछ थाने का निरीक्षण, लंबित मामले पर जल्द निपटारे का दिया निर्देश

सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।

जिले के टेढ़ागाछ थाना का पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने एक घंटे से अधिक समय तक उन्होंने अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से संबंधित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसुनवाई से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण समेत अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा की। एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों पर कार्रवाई के मामले में लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। वहीं एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन करने की बात कही। इस दौरान एसपी ने शराबबंदी को लेकर अभियान चलाकर शराब के कारोबारी व शराबियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया।

शराब मामले को लेकर एसपी ने स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को और अधिक विकसित किए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने संध्या एवं रात्रि गस्ती को बढ़ाने एवं आवश्यक जगहों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। एसपी ने थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला को गंभीर मामलो में दर्ज कराए गए कांडो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के अलावा नामजद लोगों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों को फ्रेंडली पुलिस के तहत उनसे बरताव करते हुए उनकी मामलो को गंभीरता से लेने व उसपर यथोचित कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर एसपी ने थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। साथ हीं उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान मौके पर थानाध्यक्ष निरज कुमार निराला, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक धनजी कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुंदन कुमार एएसआई श्री राम प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!