सारस न्यूज़, किशनगंज।
ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ सोमवार की सुबह खनन विभाग का चला डंडा। जानकारी के अनुसार किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क के कदमरसूल के समीप गिट्टी लोड चार वाहनों को दबोचा गया है। वाहनों मे बंगाल से ओवरलोड गिट्टी किशनगंज लाया जा रहा था। और माफिया नियमों को ताक पर रक कर पत्थर लोड कर सड़क से परिवहन करते हुए सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचा रहा था। वहीं खनन विभाग के पदाधिकारी ने चार वाहनों को जप्त कर अग्रिम कारवाई मे जुटी हैं। वहीं इस कारवाई से एंट्री माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है।