Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कई दिग्गज हारे मुखिया चुनाव, 12 में से 11 ने खोया मुखिया पद।

Oct 27, 2021


बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में पांचवे चरण में हुए मतदान का मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों में मतगणना के बाद चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है। अधिकांश पुराने मुखिया को जनता ने नकार दिया है। वहीं पुराने जिला परिषद को नकार कर नए जिला परिषद को जनता ने सेवा का अवसर प्रदान किया है। 12 पंचायत में से 11 नए मुखिया को जनता का सेवा मिला है। सिर्फ हटगांव पंचायत के मुखिया ही अपनी सीट बचाने में सफल रहे। इधर भोरहा पंचायत के मुखिया सबसे अधिक 1206 मत से जीत हासिल किया। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में कुल 375 पदों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें 1429 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। पुलिस केंद्र स्थित बाजार समिति में मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ।
मतगणना तक सभी प्रत्याशी और समर्थक जीत और हार का आंकलन करने में दिन भर व्यस्त दिखे। जीतने वाले खुश तो हारने वाले प्रत्याशी गम के मारे किसी साइड से धीरे से निकल पड़े। चुनाव परिणाम को लेकर पुलिस केंद्र स्थित बाजार समिति में दिन भर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जमें रहे। जिसके चलते सड़कों पर दिन भर जाम लगा रहा। जिसको लेकर प्रशासन के तरफ से दिन भर भीड़-भाड़ न लगाने का माइक से अनुरोध किया गया। किसी भी तरह का जुलूस, जश्न मनाने पर कानूनी कार्रवाई की एसपी कुमार आशीष द्वारा चेतावनी दिया गया। सुबह से हीं जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे और मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया। वहीं एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी द्वारा मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।। नए प्रत्याशी बने मुखिया:
प्रखंड के हाटगांव पंचायत से तसनीम अतहर ने 1783 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मु. हसनैन रजा को 157 वोटों से पीछे छोड़ अपना दबदबा तीसरी बार भी कायम रखने में कामयाब हुए। भोरहा पंचायत से अबु बकर 2486 मत प्रप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुराने मुखिया जगदीश प्रसाद शाह को सबसे अधिक 1206 मतों से हराकर जीत दर्ज किया। खनियाबाद पंचायत से बीबी महजबी 1466 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निशा कुमारी को 441 मतों से मात दी, तो कालपीर पंचायत से कंचन दास ने 1968 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी नुरसबा खातून को 685 मतों से हराया। वहीं झुनकी मुशहरा से महजरूण निशा 1206 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूबीना बेगम को मात्र 16 मतों से हराकर जीत का सेहरा अपने नाम किया। धवैली पंचायत से उमेश कुमार यादव 945 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मु. यासीर अहमद को 184 मतों से पराजित किया। चिल्हनियां पंचायत से विजेता उम्मीदवार मुफ्त लाल ऋषिदेव 1695 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी कल्पना देवी को 227 मतों से हराया। वहीं झाला पंचायत के विजेता उम्मीदवार अरूण कुमार यादव 1132 मत लाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी नूर आलम को 47 मतों से हराया, तो बैगना पंचायत से महमूद आलम 1416 मत हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी एजाज हसन को 30 मतों से मात दी और मटियारी पंचायत के विजेता उम्मीदवार शबाना प्रवीण ने 2291 मत लाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी सफीना खातून को 628 मतों से जीत दर्ज किया। हवाकोल पंचायत के विजेता उम्मीदवार विश्वेश्वर प्रसाद साह 1146 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी मु. बाबर राय को 181 मतों से पराजित किया। डाकपोखर पंचायत से विजेता उम्मीदवार भागो देवी 1005 मत प्राप्त ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता देवी को 134 मतों के अंतर से हराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!