सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के किशनगंज शहर के सुभाषपल्ली स्थित डी.एस. नर्सिंग होम मे एक नर्स की संदिग्ध मौत हो गई। नर्स का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। नर्स की पहचान पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र पोखरिया निवासी सदा बैगम (22 वर्ष) के रूप में हुई है। जो पिछले दो सालों से डी.एस. नर्सिंग होम में काम कर रही थी। मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और परिजनों के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार कर बेड पर लेटा दिया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
किशनगंज में संचालित निजी नर्सिंग होम इन दिनों लगातार विवादों से घिरी हुई रहती हैं। जिला मुख्यालय में नर्सिंग होम की नर्स के साथ दुष्कर्म मामला शांत नहीं हुआ कि एक नया मामला किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के सुभाषपल्ली स्थित डीएस नर्सिंग होम से प्रकाश में आया है। इस नर्सिंग होम के स्टाफ क्वाटर में संदिग्ध अवस्था में पंखे से नर्स का शव लटका मिला है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे नर्स के परिजनों ने नर्सिंग होम परिसर में हंगामा कर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका नर्स का नाम सदा बैगम बताया जा रहा है, जो पिछले डेढ़- दो वर्षों से नर्सिंग होम में कार्यरत थी। मृतिका पश्चिम बंगाल के गवालपोखर थाना क्षेत्र के झाड़बाड़ी पोखरिया गांव की रहनेवाली थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर आरोपी हत्यारे को चिन्हित कर उसे जल्द से जल्द सजा दिलवाए।
वहीं मौके पर मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि नर्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल नर्सिंग होम को सील करने की प्रक्रिया चल रही है।
