शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज अतिक्रमणकारियों पर चला सरकार का बुलडोजर नगर परिषद क्षेत्र में जाम की समस्या से आम लोग काफी परेशान रहते है। अक्सर आम लोगों को इस जाम की समस्या से गर्मी की इस कड़ी धूप में दो-चार घंटे जाम में खड़ा होना पड़ता है। 5 मिनट का सफर के जगह जाम के वजह से घंटों कड़ी धूप में तड़पना पड़ता है। किशनगंज जिला प्रशासन को जाम की समस्या का लगातार शिकायत मिल रही थी। आज इसी क्रम में नगर परिषद के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में शहर के धरमगंज चौक, फल चौक, चूड़ीपट्टी से लेकर बाजार गांधी चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वहीं सड़क पर लगाए गए बेवजह दुकानों को हटाया गया साथ ही साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि किशनगंज शहर को जाम से मुक्ति दिलाना है और लगातार अभियान चलाया जाएगा और दुकानों को हटाने के बाद भी दुकानदार हरकत में नहीं आए तो विधि सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस की भी मदद ली जाएगी।